गूगल ने लांच किया एंड्राइड टैबलेट नेक्सस 7
गूगल ने नेक्सस 7 में अपना नया टैबलेट लांच किया है। 1920 x 1200 पिक्सल और स्पोर्ट फुल एचडी रिज्योल्यूशन वाला यह टैबलेट नेक्सस 7 से 2 एमएम पतला और 50 ग्राम कम वजन वाला है। इसे भी असुस ने बनाया है। यह वाईफाई और एलटीई वर्जन में उपलब्ध होगा। एलटीई मॉडल में 3जी वर्जन होगा।
अगले पन्ने पर क्या हैं टैबलेट के फीचर्स...
इस टैबलेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज स्नेपड्रेगन प्रो चीप प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें एड्रिनो 320 जीपीयू (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) है। गूगल का दावा है कि यह इसका प्रोसेसेर नेक्सस 7 से 80 प्रतिशत तेज है। इसके नए मॉडल में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फ्रंट में 1.2 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिससे वीडियो चैट की जा सकती है। आगे जानें, टैबलेट की कीमत...