• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. कोनिगसेग सीसीएक्स
Written By ND

कोनिगसेग सीसीएक्स

कोनिगसेग सीसीएक्स
PR
अपने बेहतरीन डिजाइन के लिए पहचाने जाने वाली कोनिगसेग ने कार की 10वीं वर्षगाँठ पर सीसीएक्स (कॉम्पीटिशन कूप एक्स) को लांच किया था। आन डिमांड प्रोडक्शन कार है। कार की बॉडी एल्युमिनियम की बनाई गई है। इसके अलावा फॉग लैम्प, फ्रंट लैम्प, ब्रेक कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।

आईसीईएम सर्फ केड सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसमें 50 मीमी का हेडरूम की जगह है जिसके कारण इसे स्पेशियस कार भी कहा जाता है। इसमें कार्बन फायबर व्हील लगे हैं जिसमें सिरेमिक डिस्क लगी है। इनमें आठ पिस्टन कैलिपर्स फ्रंट में तथा छह पिस्टन कैलिपर्स रियर में लगे हैं। इसका डेश बोर्ड भी बड़ा स्टाइलिश बनाया गया है।

इंजिन
सुपरचार्ज्ड वी8, 4700 सीसी, हॉर्स पावर 806 बीएचपी @ 6900 आरपीएम पर

ट्रांसमिशन
6 स्पीड मेन्युअल

लंबाई
169 इंच

ऊँचाई
44.1 इंच

0-60 एमपीएच
3.2 सेकंड

टॉप स्पीड
245 एमपीएच

कीमत
2.42 करोड़ रुपए