• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Underground metro stations in Mumbai submerged due to heavy rains
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 26 मई 2025 (15:38 IST)

Rain in Mumbai: भूमिगत मेट्रो स्टेशन जलमग्न, MMRC ने वर्ली मेट्रो सेवा स्थगित की

Mumbai rain
Rain in Mumbai: भारी बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद सोमवार को आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच मेट्रो लाइन 3 पर ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) को भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर पानी भरने की सूचना मिलने के बाद परिचालन स्थगित करना पड़ा। मेट्रो स्टेशन के अंदर जलभराव से 33 किलोमीटर लंबे कोलाबा-बीकेसी-आरे जेवीएलआर भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण की गुणवत्ता एवं मानसून की तैयारियों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।ALSO READ: मुंबई में रातभर से बारिश, लोकल ट्रेनें लेट, बीएमसी ने कहा, जरूरी न हो तो बाहर न निकले
 
ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं : एमएमआरसी ने एक बयान में कहा कि आज अचानक और तीव्र बारिश के कारण डॉ. एनी बेसेंट रोड पर आचार्य अत्रे चौक स्टेशन के निर्माणाधीन प्रवेश/निकास ढांचे में पानी का रिसाव हुआ। यह घटना तब हुई जब प्रवेश/निकास पर निर्मित आरसीसी जल-अवरोधक दीवार पास से अचानक पानी के प्रवेश के कारण ढह गई। इसने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ली और आचार्य अत्रे चौक के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हालांकि आरे जेवीएलआर से वर्ली तक की सेवाएं प्रभावित नहीं हैं और नियमित रूप से जारी हैं। 9 मई को एमएमआरसी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आचार्य अत्रे चौक स्टेशनों के बीच भूमिगत मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया था।ALSO READ: Weather Update: पांच राज्यों में मानसून की एंट्री, मुंबई फिर भारी बारिश से लबालब, ट्रेनें प्रभावित
 
वायरल वीडियो में स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव दिखता है। एक वीडियो में एस्केलेटर पर बारिश का पानी रिसता हुआ दिखाई देता है, जबकि स्टेशन के अंदर गिरी हुई एक छत और कुछ उपकरण बिखरे दिखते हैं। मेट्रो लाइन 3 मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन है और वर्तमान में चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिमंत विश्व शर्मा का दावा, गोगोई की पत्नी के पाक सरकार के वेतन पर काम करने का बोरा का बयान चौंकानेवाला कबूलनामा