शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. cleanchit to aaditya thackeray in disha salyan case
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (11:07 IST)

आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, दिशा सालियान मामले में मिली क्लीनचिट

aaditya thackray disha salyan
Disha Salian Case : महाराष्‍ट्र सरकार ने दिशा सालियान केस में शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे को क्लीनचिट दी। बॉम्बे हाईकोर्ट में दलील देते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने कहा कि दिशा ने आत्महत्या की थी। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि दिशा सालियन (28) की मौत में किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। आदित्य ठाकरे भी निर्दोष हैं।
 
कौन थी दिशा सालियान : दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। उनकी मृत्यु 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक हाई-राइज बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या करार दिया और एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की। हालांकि, इस घटना के बाद कई सवाल सामने आए, जिसने इसे एक जटिल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामला बना दिया। 
 
क्‍या कहा गया था याचिका में : दिशा सालियान के पिता ने सतीश सालियान जो याचिका दायर की है, उसमें आदित्य ठाकरे का नाम लिया था। याचिका में आरोप लगाया गया था कि दिशा सालियान के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई और बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। दिशा के पिता ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और यूबीटी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और अन्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।
 
सतीश सालियन ने कोर्ट से मांग की थी कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 302, 201, 218, 409, 166, 107, 109, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए। और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।
 
पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में क्या कहा :  मुंबई पुलिस द्वारा मार्च 2025 में पेश की गई की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि कामकाज में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमी और पिता द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण सालियान परेशान थीं।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं भाव