गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. bjp mla prashant bamb dance video viral on social media watch video
Last Modified: छत्रपति संभाजीनगर , शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (15:04 IST)

फसलों की बर्बादी और BJP विधायक का डांस, Social Media पर वायरल Video पर फूटा लोगों का गुस्सा

फसलों की बर्बादी और BJP विधायक का डांस, Social Media पर वायरल Video पर फूटा लोगों का गुस्सा - bjp mla prashant bamb dance video viral on social media watch video
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले की गंगापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रशांत बंब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे अभिनेता अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स विधायक के डांस की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि जब मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में किसान फसलों की बर्बादी की समस्या से जूझ रहे हैं, तब वे डांस करने में व्यस्त हैं। 
बंब ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दूसरी बार गंगापुर सीट जीती थी। उनके डांस का यह वीडियो गुरुवार की रात को आयोजित एक कार्यक्रम का है। 
कुछ गलत नहीं किया : बंब ने ने कहा कि हर साल मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस साल प्रसिद्ध पर्यटन स्थल म्हैसमाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैंने ‘खइके पान बनारस वाला’ गाने पर डांस किया। इससे पहले, मैंने लावणी गीत भी गाया, जो महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा है। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता।  भाषा Edited by : Sudhir sharma
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ने भतीजा बनकर इंदौर के सीनियर सिटीजन से ठगे 15 लाख