गुरुवार, 5 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jaydeep Apte, sculptor of Shivaji statue that collapsed in Maharashtra arrested
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (00:38 IST)

Maharashtra : छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार

Maharashtra : छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार - Jaydeep Apte, sculptor of Shivaji statue that collapsed in Maharashtra arrested
महाराष्ट्र के राजकोट किले में पिछले महीने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना के मामले में मूर्तिकार-ठेकेदार जयदीप आप्टे को बुधवार रात ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया गया है। आप्टे 26 अगस्त को मूर्ति ढहने के बाद से ही फरार चल रहे थे। मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी की पार्टियां शिवसेना (UBT), एनसीपी (SP) और कांग्रेस लगातार महायुति सरकार पर निशाना साथ रही थीं। विशाल प्रतिमा के अचानक ढहने के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई थी।
आप्टे (24) द्वारा बनाई गई प्रतिमा उद्घाटन के 9 महीने से भी कम समय बाद 26 अगस्त को ढह गई थी। इसके बाद से ही सिंधुदुर्ग पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए 7 टीम गठित की थीं।मालवण पुलिस ने शिवाजी की प्रतिमा ढहने के बाद आप्टे और संरचना सलाहकार चेतन पाटिल के खिलाफ लापरवाही और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया था। पाटिल को पिछले हफ्ते कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
इस घटना के आरोपियों की गिरफतारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता प्रवीण दारकर ने कहा कि जो लोग हमारी सरकार की आलोचना कर रहे थे उन्हें अब अपना मुंह बंद कर लेना चाहिए। यह सच है कि पुलिस ने जयदीप आप्टे को गिरफ्तार करने में थोड़ा समय लिया। हम गिरफ्तारी का श्रेय नहीं ले रहे हैं लेकिन पुलिस ने अपना काम किया है।
 
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे ने कहा, "राज्य सरकार को आप्टे की गिरफ्तारी का श्रेय लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह सरकार का कर्तव्य है। वह कोई ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ नहीं था...उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था।''
 
इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पांच सदस्यों की एक संयुक्त तकनीकी समिति ने दिन में मालवण स्थित किले का दौरा किया और स्थल की जांच की। पुलिस ने मूर्ति के निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री के साथ-साथ जिस मंच पर मूर्ति खड़ी थी, उसके नमूने भी विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे हैं। इनपुट भाषा