• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Will leave no stone unturned in the development of Chhindwara: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (23:10 IST)

छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - Will leave no stone unturned in the development of Chhindwara: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बह रही है। आज सुबह जामसांवली में श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमि-पूजन हुआ। जिले के 7 विकास खण्डों के 711 ग्रामों में जल-प्रदाय के लिए 848 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से बनने वाली माचागोरा समूह जल-प्रदाय योजना सहित 1178 करोड़ 54 लाख रुपए राशि के 35 नवीन विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 258 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 30 कार्यों का लोकार्पण हुआ है।

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में एक और महाविद्यालय की स्थापना तथा शानदार ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में 8 लाख 34 हजार व्यक्तियों को 5 हजार करोड़ से अधिक राशि के ऋण वितरण की शुरूआत भी की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में हितग्राहियों को शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में आये भाई-बहनों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। माचागोरा समूह जल-प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर मुख्यमंत्री ने योजना का भूमि-पूजन किया। आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों ने मुख्यमंत्री को विशाल राखी भेंट की। जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का विशाल पुष्प माला से स्वागत किया।

हर गाँव के हर घर में नल से जल- मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हर गाँव के हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि पिछली सरकारों में हेण्ड पम्प लगाने में भी मुश्किल होती थी। पिछली सरकार ने भारिया, सहरिया और बैगा बहनों को पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की योजना, कन्या विवाह योजना में राशि उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के संचालन, लैपटॉप वितरण और गर्भवती महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को बंद कर दिया था।

बहनों का जीवन आत्म-विश्वास से भरपूर हो- मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब और किसान परिवार की कोई बहन-बेटी मजबूर न रहे, इसके लिए कई योजनाएँ शुरू की गईं हैं। बेटा-बेटी के बीच भेद भाव मिटाने के लिये लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसी योजनाएं आरंभ हुईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियाँ मजबूर रहने के लिए पैदा नहीं हुई हैं। उनका मान- सम्मान और आत्मविश्वास बढे़ इस उद्देश्य से ही लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसे क्रमबद्ध रुप से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जायेगा। इस माह की 27 तारीख को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। बहनों की जिंदगी में हम कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे।

जनदर्शनमें उमड़ा ऐतिहासिक जन-सैलाब- छिंदवाड़ा में जनदर्शन के दौरान अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। लाड़ली बहनें और प्यारी भांजियाँ भी पुष्प-वर्षा करने में पीछे नहीं रहीं। पूरे मार्ग में लगातार होती पुष्पवर्षा और भारत माता की जय तथा वंदे-मातरम के घोष के बीच विकास पर्व रथ अपार जन-समूह के साथ आगे बढ़ता रहा। मुख्यमंत्री के स्वागत एवं सम्मान में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी समान रूप से उत्साहित थे। लाड़ली बहनों सहित अन्य हितग्राहियों ने विभिन्न जन-कल्याणकारी शासकीय योजनाओं के नाम और "धन्यवाद भैय्या" लिखी तख्तियाँ लहराकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
ये भी पढ़ें
CM बघेल ने साधा केंद्र पर निशाना, बोले- जेल जाने से नहीं डरता, BJP को दूंगा 'रिटर्न गिफ्ट'