शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Will BJP fight assembly elections in Madhya Pradesh on the face of Modi-Shivraj?
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (14:24 IST)

मध्यप्रदेश में मोदी-शिवराज के चेहरे पर भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव?

उज्जैन में पीएम मोदी ने मंच से शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के तारीफ की

मध्यप्रदेश में मोदी-शिवराज के चेहरे पर भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव? - Will BJP fight assembly elections in Madhya Pradesh on the face of Modi-Shivraj?
भोपाल। भाजपा नेतृत्व ने क्या मध्यप्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव मोदी और शिवराज के चेहरे पर लड़ने की तैयारी कर ली है? क्या मध्यप्रदेश में 2023 से पहले कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है?  क्या 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है? यह कुछ ऐसे सवाल है जो आज मध्यप्रदेश की सियासी गलियारों में सबसे अधिक चर्चा के केंद्र में है।   

उज्जैन में श्री महाकाल लोक के भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंच पर खुलकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकाल लोक के भव्य निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि “श्री महाकाल लोक के भव्य निर्माण के लिए विशेष रूप से भाई शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार का हद्य से अभिनंदन करता हूं,जो लगातार इनते समर्पण से इस सेवा यज्ञ में लगे हुए है”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की तो पूरा सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इतना ही नहीं मंच पर बैठे मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं ने करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया।

प्रदेश के सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार की तारीफ के कई सियासी मायने तलाशे जा रहे है। उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम को जब मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा था तब प्रधानमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करने के बाद यह माना जा रहा है कि भाजपा 2023 का चुनाव शिवराज सिंह चौहान की चेहरे पर भी लड़ेगी।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भाजपा ने 2018 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के  चेहरे पर लड़ा था और चुनाव परिणाम भाजपा के खिलाफ गए थे। ऐसे में प्रदेश के सियासी गलियारों में लंबे समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा क्या 2023 का विधानसभा चुनाव फिर शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर लड़ेगी या एंटी इंकमबेंसी के चलते भाजपा नए चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।

वहीं पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव में जिस तरह से भाजपा के प्रदेश के बड़े नगर निगमों में सफलता नहीं मिली थी उसके बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें भी तेज हो गई थी। ऐसे में अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और उनकी सरकार के कामों की तारीफ की है तो यह माना जा रहा है कि प्रदेश में फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार के कामकाज की तारीफ की थी। भोपाल में वन समितियों के सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार की आदिवासी वर्ग के लिए लिए फैसलों की तारीफ की थी।

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व को हरी झंडी दे चुके है। भोपाल दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है और मध्यप्रदेश में कोई परेशानी नही है।

 
ये भी पढ़ें
Apple दिसंबर से करेगी सॉफ्टवेयर अपडेट, आईफोन उपयोगकर्ताओं को मिलेगी 5जी सेवा