शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Vipra Business Summit, Brahmin society
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (17:06 IST)

विप्र बिजनेस समिट 18 दिसंबर को जयपुर में

Vipra Business Summit
इंदौर। ब्राह्मण समाज को वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं आर्थिक धरातल पर सशक्त करने की दिशा में अग्रसर करने के लिए विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना की जा रही है। यह चेम्बर देश-दुनिया के ब्राह्मण उद्यमियों को एक मंच पर लाकर परस्पर सहयोग हेतु कार्य करेगा। कोलकाता में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने गुरुवार को यह घोषणा की। 
 
संस्था के राष्ट्रीय संयोजक श्रीकिशन जोशी, मुंबई ने बताया कि शिक्षा, करियर मार्गदर्शन के साथ-साथ रोजगार एवं आर्थिक उन्नति की दिशा में सहयोग के उद्देश्य से संस्था द्वारा विगत कई महीनों की मेहनत एवं विशेष तैयारी के साथ सर्व-उत्कर्ष नामक विप्र बिजनेस समिट का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के महासचिव टीआर शर्मा, भूटान के अनुसार, इस समिट में देश-विदेश के लगभग 1000 उद्योगपति, व्यापारी, प्रोफेशनल्स, एक्जीक्यूटिव्स एवं आर्थिक जगत से जुड़े यशस्वी विप्र उद्यमी शामिल होंगे। 
 
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मशहूर हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, दिल्ली ने जोर देकर कहा कि सभी समाज उन्नत होंगे तभी राष्ट्र समर्थवान बनेगा। केन्द्रीय पर्यवेक्षक जगदीश मिश्रा, भुवनेश्वर ने आशा व्यक्त की कि परस्पर व्यापारिक श्रीवृद्धि, नव उद्यमिता प्रोत्साहन, रोजगार सेतु निर्माण, कौशल विकास, नॉलेज शेयरिंग, डाटा कलेक्शन, नेटवर्किंग जैसे कार्यों द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री युवाओं के लिए चेंजमेकर सिद्ध होगा।
 
संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 18 दिसंबर 2016 को जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन हेतु एक 100 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया जा रहा है जिसकी घोषणा दीपावली बाद की जाएगी। समिति के पांच नामों की आज घोषणा की गई जिनमें जयपुर के डॉ. केदार शर्मा को संरक्षक, जयपुर के ही सुनील तिवाड़ी को स्वागताध्यक्ष, मुंबई के यशस्वी सीए सुनील शर्मा को स्वागत मंत्री, नासिक के दिनेश गिल को कोषाध्यक्ष तथा कोलकाता के सुधीर व्यास को प्रधान संयोजक बनाया गया है।
 
आयोजन की घोषणा करने हेतु आज देश के पचास शहरों में कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित सीआर प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के संयोजक पंकज जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि सर्व-उत्कर्ष कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित विप्र औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि, युवा उद्यमी बड़ी संख्या में पधारेंगे। इस अवसर पर पत्रकार रमण रावल एवं डॉ. अरुण पुरोहित उपस्थित थे। पंकज जोशी ने समाज के उद्यमियों से उपस्थिति का आह्वान करते हुए बताया कि डेलीगेट बनने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आज से आरंभ कर दी गई है।