मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. There will be no mass Surya Namaskar on January 12 in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (23:42 IST)

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच CM शिवराज का ऐलान- 12 जनवरी को नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच CM शिवराज का ऐलान- 12 जनवरी को नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन - There will be no mass Surya Namaskar on January 12 in Madhya Pradesh
भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती 'युवा दिवस' पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता रहा है।
लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नहीं होगा।

चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक और परिवारजन अपने घर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार करें और सूर्य नमस्कार के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें। चौहान ने कहा कि वे भी 12 जनवरी बुधवार को अपने घर पर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करेंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट