गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 34424 new cases of covid 19 in maharashtra
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जनवरी 2022 (00:00 IST)

महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट - 34424 new cases of covid 19 in maharashtra
मुंबई/ अहमदाबाद। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए और इसी दौरान गुजरात में 7,476 लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 69,87,938 हो गए।

 
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 22 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,41,669 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़कर 1,281 हो गए।

 
इस बीच गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,476 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 8,75,777 हो गए। राज्य में लगभग 8 महीने में पहली बार मंगलवार को संक्रमण के 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। विभाग ने कहा कि महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,133 पर पहुंच गई। राज्य में अभी कोविड-19 के 37,238 मरीज उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 5151 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ओमिक्रॉन संक्रमित