बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Tahbazari and daily collection will be stopped from street vendors in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (17:27 IST)

मध्यप्रदेश में बंद होगी तहबाजारी और रोज वसूली, CM शिवराज का एलान,नहीं जब्त होगा कोई हाथ ठेला

मध्यप्रदेश में बंद होगी तहबाजारी और रोज वसूली, CM शिवराज का एलान,नहीं जब्त होगा कोई हाथ ठेला - Tahbazari and daily collection will be stopped from street vendors in Madhya Pradesh
madhya pradesh news: मध्यप्रदेश में अब हाथ ठेला लगाने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर हुई हाथ ठेला वालों  की महापंचायत में इस बात का एलान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कोई हाथ ठेला जब्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ ठेला चालकों को सोलर लाइट दी जाएगी।

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मुख्यमंत्री निवास पर समाज के विभिन्न वर्गों की महापंचायत कर रहे है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री निवास पर हाथ ठेला वालों की पंचायत हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सड़कों पर ठेला लगाने वालों से तहबाजारी और रोज वसूली पूरी तरह से बंद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी शहर औ नगर में तहबाजारी और रोज वसूली नहीं होगी। अब नगरीय निकाय में हाथ ठेला वालों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो शुल्क बहुत कम होगा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है और शिकायत मिली है कि हाथ ठेला जब्त कर लेते है। अब मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा है कि कि किसी का हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ ठेला चलाकों को सरकार हाथ ठेला बनवाने  के लिए 5 हजार रुपए की मदद देगी। इसके साथ रात के समय हाथ ठेला वालों की समस्या का समाधान करते हुए ठेला चलाकों को सोलर लाइट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार : 2 कैदियों में मारपीट, गंभीर रूप से घायल कैदी अस्पताल में भर्ती