खंडवा में कांवड़ यात्रा पर पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, बोले गृहमंत्री प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर
Stone pelting on Kanwar Yatra in Khandwa: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कावड़ यात्रा पर असामाजिक तत्वों के पथराव कर बवाल हो गया है। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
हालांकि कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा है कि कहारवाड़ी इलाके में कांवड़ यात्रा पर पथराव की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई। पूरी घटना की वीडियो फुटेज जांची जाएगी। यदि फुटेज में कोई हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खंडवा में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गृहमंत्री ने बताया कि खंडवा में तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव हुआ है, इसमें अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं उन्होंने कहा त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस को बरीकी से हर स्थिति पर नजर रख रही है।
क्या है पूरा मामला?-खंडवा में सोमवार रात जय हिंदू राष्ट्र की कावड़ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली हुई थी। कावड़ यात्रा जब महादेवगढ़ मंदिर जा रही थी और कावड़ यात्रा में लोग बड़ी संख्या यात्रा में शामिल थी। इसी दौरान कहारवाड़ी क्षेत्र से जब यात्रा गुजर रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव होते ही भगदड़ की स्थिति बनी और अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी, इसके बाद स्थिति को नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके उपद्रवी भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस-प्रशासन ने कावड़ यात्रा को देखते हुए एहतियात बरतते हुए पूरी यात्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही थी। वहीं खंडवा पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है।