सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. School director and SI arrested for rape of innocent child in school hostel in Bhopal
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2024 (21:34 IST)

भोपाल में स्कूल के हॉस्टल में मासूम से रेप के मामले में स्कूल संचालक और SI गिरफ्तार

Rape
भोपाल। भोपाल में एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम के साथ रेप के मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक और एक एसआई को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी के मिसरोद थाने में तैनात एसआई प्रकाश सिंह राजपूत की भूमिका शुरु से हुई पूरे मामले में संदिग्ध नजर आ रही है और पीड़िता और उसकी मां पर दबाव बनाने और धमकाने के आरोप में पहले ही एसआई को सस्पेंड किया जा चुका है।

वहीं निजी स्कूल के संचालक मिनिराज मोदी को पुलिस ने मासूम के बयान के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में अब भी स्कूल संचालक और उसकी पत्नी खुद को बेगुनाह बता रहे है। स्कूल प्रबंधन ने एसआई प्रकाश राजपूत पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

क्या हैं पूरा मामला?- राजधानी भोपाल के निजी स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पीड़ित मासूम ने 15 दिन पहले  ही एडमिशन लिया था।  मासूम ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल पर अपने साथ हुई घटना को साझा किया था। पुलिस में की गई शिकायत में पीड़िता की मां के मुताबिक बेटी से फोन पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी,तो वह रोने लगी।

बच्ची ने बताया कि उसके साथ दाढ़ी वाले अंकल ने गलत काम किया है। बच्ची ने बताया कि उसे खाने में दाल-चावल दिए थे, उसके बाद उसे नींद आ गई। बच्ची के बेसुध होते ही उसकेा साथ घिनौना काम किया। बच्ची को होश आया तो उसने देखा एक हैवान उसके साथ गंदा काम कर रहा था और दूसरा पास खड़ा था। पीड़ित मासूम ने मां को वीडियो कॉल पर बताया कि उसे ब्लीडिंग हुई है।

वहीं पीड़ित मासूम की काउंसलिंग के दौरान जब CWC की टीम ने मासूम के बयान लिए तभी मासूम अपने बयान पर कायम रही उसके बाद पुलिस ने स्कूल संचालक और एसआई को गिरफ्तार किया है।