रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. real time reharsal in Indore before PM Modi arrival
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (12:54 IST)

इंदौर में प्रधानमंत्री के आने से पहले रियल टाइम रिहर्सल, रास्ता रुकने से लोगों में आक्रोश

इंदौर में प्रधानमंत्री के आने से पहले रियल टाइम रिहर्सल, रास्ता रुकने से लोगों में आक्रोश - real time reharsal in Indore before PM Modi arrival
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार 14 सितंबर को इंदौर दौरे के मद्देनजर गुरुवार को रियल टाइम रिहर्सल की गई। इसके चलते एयरपोर्ट रोड से माणिकबाग रोड तक कई स्थानों पर ट्रैफिक रोका जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया। 
 
चूंकि आज गणेश चतुर्थी भी  है, इसलिए लोगों को गणेश स्थापना के लिए गणेशजी और अन्य पूजा सामग्री भी लानी थी, इसलिए उन्हें रास्ता रोकने के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि कई स्थानों पर तो लोगों घंटे पर तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। 
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी इंदौर आ रहे हैं। वे बोहरा धर्मगुरु सैयदना से भी मिलेंगे। इस दौरान वे समाज के लोगों को भी संबोधित करेंगे। 
 
शहर में कई जगह जाम : एक तो प्रधानमंत्री के दौरे के चलते रियल टाइम रिहर्सल और दूसरी ओर गणेश चतुर्थी के जुलूस के कारण भी 10-11 बजे के आसपास दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा। लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में 1 से डेढ़ घंटे का समय ज्यादा लगा। 
ये भी पढ़ें
देश में सैनिकों की संख्या घटाने के प्रस्ताव पर सरकार का बड़ा खुलासा