सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. rape victim gave birth to the girl in the police station
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया

दुष्कर्म पीड़ित युवती ने थाने में ही बच्ची को जन्म दिया...

दुष्कर्म पीड़ित युवती ने थाने में ही बच्ची को जन्म दिया... - rape victim gave birth to the girl in the police station
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवती ने उस समय एक बच्ची को जन्म दिया, जब वह थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने गई थी। यह मामला जिले के लावाघोगरी थाना परिसर का है। 
 
जानकारी के मुताबिक लावाघोगरी थाना अंतर्गत धगड़ियामाल ग्राम की 20 वर्षीय युवती अपने साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभगभ लावाघोघरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंची थी। रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले ही युवती ने थाना परिसर में ही बच्ची को जन्म दिया। 
 
थाने पदस्थ महिला आरक्षक आरक्षक शीतल बाघमारे ने युवती की डिलीवरी कराई। दरअसल, महिला आरक्षक ने नर्सिंग का कोर्स किया हुआ था, जिसका अनुभव इस युवती की डिलेवरी कराते समय काम आया। महिला आरक्षक बाघमारे ने सूझबूझ दिखाते हुए डिलीवरी, वहीं बच्ची और मां दोनों ही स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

युवती से मिली जानकारी के मुताबिक धगड़िया गांव का राजेन्द्र नामक एक युवक पीड़िता को शादी का झांसा लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। इस बीच, लड़की गर्भवती हो गई। जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद ही पीड़िता थाने में शिकायत करने पहुंची थी। युवती को थाने से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां युवती और उसकी बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। 
 
थाना प्रभारी राजेन्द्र भारती ने बताया कि युवती की शादी नहीं हुई है। लड़की ने कहा कि यदि राजेन्द्र शादी के लिए तैयार हो जाएगा तो वह रिपोर्ट नहीं करेगी। जब राजेन्द्र से बात की गई तो वह नागपुर था। युवती उसके लौटने तक इंतजार की बात कहीं। वहीं, महिला आरक्षक वाघमारे ने बताया कि युवती ने 7 माह का गर्भ बताया था, लेकिन उसे थोड़ी देर बात ही थाने में दर्द शुरू हो गया। मैंने चूंकि नर्सिंग कोर्स किया था, इसलिए उसकी मदद कर पाई। 
ये भी पढ़ें
Mahamrityunjay yatra : विश्व की एक मात्र महामृत्युंजय रथ यात्रा