शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police-commissioner system implemented in Bhopal and Indore, Chief Minister Shivraj's big announcement
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (15:31 IST)

भोपाल और इंदौर में पुलिस-कमिश्नर प्रणाली लागू,CM शिवराज का बड़ा एलान

भोपाल और इंदौर में पुलिस-कमिश्नर प्रणाली लागू,CM शिवराज का बड़ा एलान - Police-commissioner system implemented in Bhopal and Indore, Chief Minister Shivraj's big announcement
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का बड़ा फैसला शिवराज सरकार ने लिया है। पुलिस-कमिश्नर प्रणाली लागू करने के फैसले का एलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।
 
भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है, इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्याएं पैदा हो रही हैं। उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हमने फैसला किया है। प्रदेश के 2 बड़े महानगरों में राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में हम पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर रहे हैं। ताकि अपराधियों पर और बेहतर नियंत्रण कर सकें।.