गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. One crore looted from jewelers house in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (10:32 IST)

भोपाल में ज्वैलर्स के घर से एक करोड़ की लूट, एक संदिग्ध गिरफ्तार

भोपाल में ज्वैलर्स के घर से एक करोड़ की लूट, एक संदिग्ध गिरफ्तार - One crore looted from jewelers house in Bhopal
भोपाल। राजधानी के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक करोड़ की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार शाम बदमाशों ने राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी ज्वेलरर्स के घर से एक करोड़ की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक अनमोल ज्वेलर्स के मालिक व सराफा महासंघ भोपाल के अध्यक्ष सुशील धनवानी का अरेरा कॉलोनी के ई-4 स्थित आवास पर बुधवार शाम करीब सात बजे तीन लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने सुशील धनवानी की पत्नी कीर्ति धनवानी के गले में चाकू अड़ाकर अलमारी तोड़ी और लगभग एक करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने मात्र 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा  है कि सुशील धनवानी के बेटे की शादी होनी थी जिसके चलते घर में रिनोवेशन का काम चल रहा था, जिसका बहाना बनाकर ही लुटेरे घर में दाखिल हुए। कटर मशीन लेने का बहाना बनाकर घर में घुसे बदमाशों ने सुशील धनवानी की पत्नी को चाकू की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया और घर की अलमारी में बैग में रखे एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी और जेवरात लूट लिए। ज्वैलर्स के मुताबिक घर में नगदी एक जमीन के सौदे के बदले मिली थी  वहीं जेवरात दुकान के थे।

लूट की यह पूरी वारादात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं घर से लूट कर फरार हो रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसके साथ दो संदिग्ध को और गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पैसों से भरे बैग बरामद हुए है।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने बताया, क्यों बढ़ाई केजरीवाल के घर की सुरक्षा?