• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Objectionable video of cabinet minister Gaurishankar Bisen goes viral
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2023 (13:10 IST)

कैबिनेट मंत्री का दर्जा वाले गौरीशंकर बिसेन का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, नाबालिग लड़कियों को गलत तरीके से छूते नजर आए

Gaurishankar Bisen
भोपाल। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के सीनियर विधायक गौरीशंकर बिसेन एक वायरल वीडियो से विवादों में घिर गए है। वायरल वीडियो में गौरीशंकर बिसेन नाबलिग लड़कियों को आपत्तिजनक तरीके से छूते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में  भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन ल़ड़कियों के साथ जबरदस्ती वीडियो खिंचवाते हुए नजर आ रहे है। पूर्व मंत्री का यह विवादित वीडियो बालाघाट के किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां पर गौरीशंकर बिसने अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

भाजपा के सीनियर नेता के इस आपत्तिजनक वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। "बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ"।

वहीं कांग्रेस की ओर से नाबलिग लड़कियों के वीडियो वायरल करने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की घृणित मानसिकता बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छुद् राजनीति के  लिए वात्सल्य और स्नेह से भरा आत्मीय लगाव का वीडियो ट्वीट किया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चियों के चेहरे दिखा कर उनकी पहचाना जाहिर की है जो सही नहीं है। इस विषय पर विधि विशेषज्ञों से राय लेकर कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें
छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा, बैतूल की आमला सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव