मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Minister Govind Singh Rajput accused of running a bulldozer on the house of Dalits
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 22 जून 2023 (15:58 IST)

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर दलितों के मकान पर बुलडोजर चलाने का आरोप, मंत्री ने बताया कांग्रेस का भ्रामक प्रचार

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर दलितों के मकान पर बुलडोजर चलाने का आरोप, मंत्री ने बताया कांग्रेस का भ्रामक प्रचार - Minister Govind Singh Rajput accused of running a bulldozer on the house of Dalits
भोपाल। सागर की सुरखी विधानसभा में 10 से अधिक दलितों के मकान पर बुलडोजर चलने का मुद्दा गर्मा गया है। वन विभाग की कार्रवाई को कांग्रेस ने भाजपा सरकार के साथ स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजूपत को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने दलितों के मकान गिरवाए है। वहीं दिग्विजय सिंह सुरखी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके बताया कि सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रेपुरा के लगभग 10 अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए।क्यों? क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं।

वहीं मकान तोड़ने पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंहं ने कहा कि शासकीय योजना के अन्तर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना में बने मकान बनते रहे तब प्रशासन क्यों सोता रहा? क्या भाजपा के नेताओं के मकान शासकीय भूमि पर नहीं बने? उन पर बुल डोज़र क्यों नहीं चला? यह ग़रीब अनुसूचित जाति के साथ घोर अन्याय है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि सागर जिले के सुरखी में जिस तरह से शिवराज सरकार ने दलित समुदाय के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है, उससे स्पष्ट है कि यह सरकार निरंकुश होने के साथ ही अन्यायी, अत्याचारी और अमानुषिक हो गई है। कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों साथ हैं और उन्हें हर कीमत पर न्याय दिलाकर रहेगी।

वहीं कांग्रेस की ओर से दलितों के मकान तोड़े जाने को मुद्दा बनाए जाने पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बैकफुट पर नजर आए। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जिन दलितों के मकान अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान हटाए गए है,उसको लेकर उन्होंने प्रशासन को पूरा मामला फिर से देखने के निर्देश दिए है। अगर उनके पास जमीन नहीं है तो पट्टे दिए जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आगे कहा कि पूरे मामले पर उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है और सरकार पूरी तरह दलित भाईयों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दलित भाई कांग्रेस के भ्रामक प्रचार में नहीं आए।
ये भी पढ़ें
श्रम मंत्री का दावा, मोदी राज के 9 साल में 1.25 करोड़ नए रोजगार