गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. NIA raids in Madhya Pradesh Bhind and Sendhwa
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : बुधवार, 17 मई 2023 (18:15 IST)

मध्यप्रदेश के भिंड और सेंधवा में NIA का छापा, विदेशी कनेक्शन और फंडिंग का खुलासा

मध्यप्रदेश के भिंड और सेंधवा में NIA का छापा, विदेशी कनेक्शन और फंडिंग का खुलासा - NIA raids in Madhya Pradesh Bhind and Sendhwa
NIA Raid in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर पर शिकंजे के बीच बुधवार को NIA ने भी छापेमार कार्रवाई की। प्रदेश के भिंड और सेंधवा में एनआईए ने छापेमार कर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ कर छापेमार कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने NIA की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि भिंड और सेंधवा में NIA ने कार्रवाई की है।

अब तक की जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के एंडोरी थाना इलाके में आने वाले चक शेरपुर गांव में बुधवार को तड़के NIA के अफसर पहुंचे और कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं बड़वानी जिले के सेंधवा में भी NIA ने छापेमार कार्रवाई कर संदिग्ध से पूछताछ करने के साथ तलाशी ली। NIA की छापेमार कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। NIA ने अपनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली।

NIA छापे की इस कार्रवाई को खालिस्तानी समर्थित आंदोलन में गिरफ्तार हुए आतंकियों से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी कार्रवाई में NIA के अफसरों को संदिग्ध दस्तावेज हाथ लगे। छापे में संदिग्ध लोगों के बैंक खातों में विदेशी लेनदेन के दस्तावेज हाथ लगे है। सिकलीगर गैंग मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में हथियारों की सप्लाई करता है। NIA की यह पूरी कार्रवाई पंजाब से मिले काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद की गई।