बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Negligence of Chhatarpur District Hospital
Written By
Last Updated : रविवार, 1 दिसंबर 2019 (10:46 IST)

शर्मनाक, छतरपुर में नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

Chhatarpur District Hospital
मध्य प्रदेश में विदिशा के बाद अब छतरपुर में भी स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां के सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को फर्श पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्‍हें अस्पताल में पलंग तक नहीं मिला।

खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में विदिशा के ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि छतरपुर के जिला अस्पताल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां नसबंदी के बाद महिलाओं को पलंग तक नहीं दिया गया।

इतना ही नहीं इलाज के बाद उन्हें स्ट्रेचर तक नहीं मिला, जिसकी वजह से उनके परिजन उन्हें हाथों में उठाकर बाहर लाए। जमीन पर ऐसे लिटाने से महिलाओं को इंफेक्शन का खतरा भी था। साथ ही उन्‍हें एम्बुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं कराई गई। महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में फैली इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 10व‍ीं में फेल हुए छात्र, 16 शिक्षकों को महंगा पड़ा परिणाम