सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Murder of 4 yrs old girl in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (20:10 IST)

खौफनाक, इंदौर में अपहरण कर मासूम का सिर पत्थर से कुचला

खौफनाक, इंदौर में अपहरण कर मासूम का सिर पत्थर से कुचला - Murder of 4 yrs old girl in Indore
इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी इलाके से अगवा की गई 4 साल की बच्ची का शव शनिवार एमजी रोड क्षेत्र में एक नाले के पास मिला है। मासूम का सिर कुचला हुआ था। शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। 
 
उल्लेखनीय है कि मासूम का उसके ही घर में रहने वाले हनी नाम के लड़के ने अपहरण कर लिया था। बताया जाता है कि आरोपी लड़की के पिता का दोस्त है और उसने कोचिंग से घर ले जाने के बहाने मासूम का अपहरण कर लिया था। बच्ची का शव बेहद विकृत अवस्था में मिला है और माना जा रहा है कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। 
 
पहले भी हत्या कर चुका है आरोपी : बदमाश हनी मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला है और वह वहां पर एक हत्या कर चुका है। जमानत मिलने के बाद वह इंदौर आ गया था और यहां वह अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। लेकिन, यहां भी एक लड़की से छेड़छाड़ कर दी। इस पर रिश्‍तेदार ने उसे भगा दिया।