सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hardik Patel Tantric ritual in Madhya Pradesh
Written By मुस्तफा हुसैन

हार्दिक पटेल का तां‍त्रिक अनुष्ठान, सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ वीडियो

हार्दिक पटेल का तां‍त्रिक अनुष्ठान, सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ वीडियो - Hardik Patel Tantric ritual in Madhya Pradesh
शनिवार से मध्यप्रदेश के 3 दिवसीय दौरे पर आए किसान नेता हार्दिक पटेल ने नलखेड़ा में एक ऐसा यज्ञ किया जिसकी चर्चा जमकर हो रही है। यह यज्ञ विशेष मुद्रा में बैठकर शत्रु के नाश के लिए होता है।
 
 
किसान नेता हार्दिक पटेल ने सबसे पहले उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन किए और उसके बाद वे आगर के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान मुद्रा में बैठकर यज्ञ में आहुति दी। यह आहुति सफेद राई और मिर्ची की दी गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ।
 
इस यज्ञ के बाद जब इस संवाददाता ने हार्दिक पटेल से बात की तो उन्होंने कहा, 'मैंने शत्रु दमन के लिए यह यज्ञ किया है लेकिन शत्रु जो जनता के हैं, मेरे नहीं। जो ताकतें जनता को बर्बाद करने में लगी हैं, उनके विनाश के लिए यह यज्ञ किया है।'
ये भी पढ़ें
अमृतसर हादसा : पिता ने व्हाट्सएप पर देखा बेटे का कटा हुआ सिर, उजड़ गई दुनिया