शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP assembly bypolls : EC revokes star campaigner status of Kamal Nath
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (18:42 IST)

MP उपचुनाव : कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने छीना कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा

MP उपचुनाव : कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने छीना कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा - MP assembly bypolls : EC revokes star campaigner status of Kamal Nath
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  राज्य की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा शुक्रवार को रद्द कर दिया।
 
आयोग ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन और उन्हें (कमलनाथ को) जारी की गई सलाह की पूरी तरह से अवहेलना करने को लेकर आयोग मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान उपचुनावों के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक दल के नेता (स्टार प्रचारक) का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करता है।
 
आयोग ने कहा कि कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में प्राधिकारियों द्वारा कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि, अब से यदि कमलनाथ द्वारा कोई चुनाव प्रचार किया जाता है तो यात्रा, ठहरने और दौरे से संबंधित पूरा खर्च पूरी तरह से उस उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा जिसके निर्वाचन क्षेत्र में वे चुनाव प्रचार करेंगे। 
 
किसी पार्टी के स्टार प्रचारक के खर्च को पार्टी वहन करती है, लेकिन अब कमलनाथ के मामले में वह खर्च उस प्रत्याशी को वहन करना होगा जिसके लिए प्रचार करेंगे और वह प्रत्याशी अपनी तय सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकता है। हाल ही में विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की खर्च राशि 28 लाख से बढ़ाकर 30.8 लाख रुपए कर दी गई है। 20 लाख रुपए खर्च की सीमा वाले राज्यों में 22 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।
इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा था कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की महिला उम्मीदवार के खिलाफ ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल कर प्रचार के संबंध में उसके परामर्श का उल्लंघन किया। आयोग ने कांग्रेस नेता को आदर्श आचार संहिता की अवधि में सार्वजनिक तौर पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी।