मंगलवार, 6 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Major contenders for Rajya Sabha elections in Madhya Pradesh
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (16:34 IST)

राज्यसभा की रेस में आगे नरोत्तम मिश्रा, बड़ा सवाल ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट से किसे मिलेगा मौका?

नरोत्तम मिश्रा के साथ पूर्व सांसद केपी यादव को भी मिल सकता है मौका?

राज्यसभा की रेस में आगे नरोत्तम मिश्रा, बड़ा सवाल ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट से किसे मिलेगा मौका? - Major contenders for Rajya Sabha elections in Madhya Pradesh
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद अब रिक्त हुई 10 राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का घोषणा कर सकता है। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव जीतने के बाद अब प्रदेश में भी राज्यसभा की एक सीट रिक्त हो गई है। सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही प्रदेश की रिक्त हुई राज्यसभा सीट से भाजपा किसे उच्च सदन भेजी गई यह सवाल सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में लगातार बना हुआ है।

नरोत्तम मिश्रा दावेदारी में सबसे आगे- राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा के अंदर कई दावेदार है। इसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और गुना-शिवपुरी के पूर्व सांसद केपी यादव का है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए टिकट के दावेदारों में सबसे आगे माने जा रहे है। विधानसभा चुनाव में दतिया से हार का सामना करने वाले नरोत्तम मिश्रा को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के समय न्यू ज्वानिंग टोली का संयोजक बनाया था और नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के तीन वर्तमान विधायकों के साथ तीन पूर्व सांसदों के साथ जबलपुर महापौर और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराकर बखूबी अपनी भूमिका को अंजाम दिया। ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा भेज कर उनकी वरिष्ठता का फायदा उच्च सदन और प्रदेश में ले सकता है।

नरोत्तम मिश्रा की राज्यसभा दावेदारी के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लगातार उनकी मुलाकात ने भी सियासी  पारा को गर्मा दिया है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंदर नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचे। इससे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद दतिया में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि ''मैं लौट के आउंगा यह मेरा वादा है। समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना। मैं ज्यादा समय शांत रहने वाला जीव नहीं हूं”। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के बाद नरोत्तम मिश्रा के सियासी पुर्नवास की अटकलें लगाई जा रही है।

केपी यादव को मिलेगा ईनाम?- लोकसभा चुनाव में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से लड़ाया था। वहीं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुना आए तो उन्होंने केपी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि गुना के लोगों को दो-दो नेता मिलेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आपको केपी यादव भी मिलेंगे। केपी यादव ने गुना की जनता की बहुत सेवा की है। उनकी चिंता आप मुझ पर छोड़ देना। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। ऐसें अब माना जा रहा है कि सिंधिया की खाली कई गई सीट पर बचे दो साल के समय के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व केपी यादव को राज्यसभा भेज सकता है।

नए चेहरे पर भी दांव लगा सकती है पार्टी- राज्यसभा चुनाव में पार्टी किसी नए चेहरे पर भी दांव लगा  सकती है। इसी साल मार्च में प्रदेश की खाली हुई पांच राज्यसभा सीटों में से पार्टी ने तीन नए चेहरों को उतार कर सभी को चौंका दिया था। पार्टी ने बाल योगी उमेशनाथ, बंशीलाल गुर्जर और माया नारोलिया को राज्यसभा भेजकर सभी को चौंका दिया था। ऐसे में अब संभावना है कि प्रदेश की रिक्त हो रही राज्यसभा सीट के लिए पार्टी किसी नए नाम को भी भेज सकती है।

चुनाव आयोग की ओर से राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद भाजपा मध्यप्रदेश के साथ रिक्त सभी 10 सीटों पर चुनाव की घोषणा कर सकती है। लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा सचिवालय ने खाली पदों को अधिसूचित कर दिया है,जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक पद शामिल हैं।