गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav reviewed law and order meeting
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2024 (19:11 IST)

अपराध की बढ़ती घटनाओं से नाराज CM मोहन यादव अचानक पहुंचे पुलिस मुख्यालय,अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश

अपराध की बढ़ती घटनाओं से नाराज CM मोहन यादव अचानक पहुंचे पुलिस मुख्यालय,अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश - Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav reviewed law and order meeting
मध्यप्रदेश में अपराधियों के बेलगाम होने के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन में नजर आए। मुख्यमंत्री आज अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे और डीजीपी सहित आला अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अशोकनगर की घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के एसपी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के इछावर थाना प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर घटनाओं पर अधिकारी तत्काल कदम उठाएं। अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है यदि वह आपराधिक पृष्ठ भूमि का है तो पूरी विस्तृत पड़ताल कर सख्त कदम उठाए जाएं। इसके साथ उन्होंने अधिकारियों से अपने कार्यक्षेत्र की घटनाओं के संबंध में अपडेट रहकर आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को फ्री हैंड देने के साथ फील्ड अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था से संबंधित असत्य या भ्रामक जानकारी को लेकर तत्काल खंडन करने के साथ ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यम से अपराध नियंत्रण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले माह में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

अशोकनगर एसपी पर कार्रवाई क्यों?-अशोकनगर में अपराधियों ने पहले एक 22 साल की युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया। इसके बाद युवती का रिश्त कहीं और तय होने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पर धावा बोलकर तलवार लहराते हुए पहले उसका अपहरण कर लिया और विरोध करने पर पीडिता के पिता का पैर और भाई  का हाथ तोड़ दिया और मां की बेरहमी से पिटाई की। हलांकि जब स्थानीय लोगों ने अरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया तब वह युवती को छोड़कर भागने को मजबूर हुए।

हैरानी की बात यह है कि पीड़ित परिवार जब अपराधियों के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तब पुलिस ने उनको घंटों थाने में बैठाकर रखा, वहीं पूरा मामला दो समुदाय से जुड़ा होने का कारण  जब पूरे मामले में हिंदूवादी संगठनों ने दखल दिया तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने पूरे मामले में मुख्य आरोपी सलीम के साथ समीर, शाहरूख और जोधा को आरोपी बनाया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
 
ये भी पढ़ें
जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में विश्व पर्यावरण सप्ताह 2024 की शुरुआत