सियासत का ‘बदलापुर’ !, भाजपा विधायक संजय पाठक के होटल पर चला बुलडोजर, कई पर शिकंजा कसने की तैयारी
मध्य प्रदेश में जारी सियासी खींचतान के बीच अचानक से प्रशासन के निशाने पर विपक्ष के विधायक आ गए है। पिछले दो दिन से सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में बने भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक पर प्रशासन ने अपनी नजरें टेढ़ी कर ली है। संजय पाठक के उमरिया के बांधवगढ़ में बने ऑलीशन होटल साइना पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। अवैध निर्माण की शिकायत पर प्रशासन ने होटल में बने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है। पूरे अमले के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को ढला दिया इस दौरान जिले के आला अफसर खुद मौके पर मौजूद थे। इससे पहले संजय पाठक ने दो खदानों को प्रशासन पहले ही सील कर चुका है।
इससे पहले शुक्रवार को संजय पाठक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने की खबरों का खंडन करते हुए अपनी जान को खतरा बताया था। संजय पाठक ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने पूरी तरह भाजपा के साथ होने की बात कही थी। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई को भाजपा विधायक संजय पाठक ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।
ई टेंडर घोटाले में नरोत्तम पर शिकंजा – दूसरी ओर ई टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी है। नरोत्तम मिश्रा के करीब मुकेश शर्मा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने अपना शिकंजा कर दिया है। उधर Eow ने इस पूरे मामले में डबरा के किसानों से भी पूछताछ की है। इस पूरे मामले में अब जांच एजेंसी आरोपियों के खिलाफ अपने कार्रवाई तेज कर
नर्मदा पौधरोपण घोटाले की जांच – प्रदेश में तेजी से बदले सियासी माहौल में चर्चित नर्मदा पौधारोपण मामले की जांच में तेजी आ गई है। कमलनाथ सरकार पहले ही इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के खिलाफ जांच का आदेश दे चुकी है। शिवराज सरकार में नर्मदा किनारे 6 करोड़ पौधे लगाने में बड़े पैमाने पर धांधली करने का आरोप कांग्रेस के नेता पहले ही लगा चुके है।
भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी ऐसे समय आई है जब प्रदेश में सियासी खींचतान का माहौल बना हुआ है। कमलनाथ सरकार के मंत्रियों पीसी शर्मा और गोविंद सिंह ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि इन्होंने पिछले 15 सालों में जिस तरह प्रदेश को लूटा है तो अब जब मफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पूरे प्रदेश में चल रही है तो इस पर भी कार्रवाई हो रही है।