मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh 10 Senior IAS officer command of 49 districts to fight Coronavirus
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (20:23 IST)

कोरोना के खिलाफ जंग में अब मोर्चे पर सीनियर IAS अफसर, बोले CM शिवराज, अधिकारी झोंके पूरा टैलेंट

कोरोना के खिलाफ जंग में अब मोर्चे पर सीनियर IAS अफसर, बोले CM शिवराज, अधिकारी झोंके पूरा टैलेंट - Madhya Pradesh 10 Senior IAS officer command of 49 districts to fight Coronavirus
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना अब धीमे धीमे सरकार के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमति मरीजों का आंकड़ा अब एक हजार के करीब पहुंच गया है। सूबे के बड़े शहरों से शुरू हुआ संक्रमण अब धीमे धीमे छोटे जिलों को भी अपनी चपेट में लेता जा रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अब सरकार ने बड़े अफसरों को मोर्चे पर लगा दिया है। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह अपना पूरा टैलेंट कोरोना को प्रदेश से समाप्त करने में झोंक दें। मंत्रालय में कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट को खत्म करने के लिए जो भी नए विचार हैं उन्हें संप्रेषित करें और हमें मिलकर अच्छी से अच्छी व्यवस्था मध्यप्रदेश में सुनिश्चित करनी है।   
 
अब तक मध्यप्रदेश के 25  जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित 984 मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 सीनियर IAS अफसरों को प्रदेश के 49 जिलों का प्रभार सौंपा है वहीं कोरोना के हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर और उज्जैन की समीक्षा राज्य स्तर पर की जाएगी। 
 
1- मनु श्रीवास्तव - श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर
2- नीरज मंडलोई - बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर
3- रश्मि अरूण शमी - रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर तथा नीमच
4- दीपाली रस्तोगी - धार,अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर
5- नितेश व्यास - सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाडी
6- डी.पी. आहूजा- जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाडा
7- मुकेश गुप्ता- सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट
8- पवन शर्मा- देवास, रीवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना, 
9- कवीन्द्र कियावत- गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर 
10- बी.चंदशेखर- रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा ‍शिवपुरी