शुक्रवार, 28 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Leader of Opposition Umang Singhar troubles may increase
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (19:18 IST)

बढ़ सकती हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें

umang singhar on hanuman ji
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। 2021 में उमंग सिंघार के भोपाल स्थित बंगले में उनकी महिला मित्र के कथित सुसाइड मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन याचिका दायर की गई है। उमंग सिंघार की पहली पत्नी और याचिकाकर्ता प्रतिमा मुदगल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यह एसएलपी लगाई है। याचिका में पूरे मामले की नए सिरे से जांच की मांग की गई है। याचिका में सिंघार की कथित महिला मित्र की मौत पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप लगाया दया है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जबलपुर हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें पूरे मामले में उमंग सिंघार को क्लीन चिट देते हुए एफआईआर रद्द करने के आदेश दिए गए थे, ताकि यह बात सामने आ सके कि उमंग सिंघार की कथित महिला मित्र की हत्या की गई थी या यह वाकई आत्महत्या का ही मामला है।

गौरतलब है कि 16 मई 2021 को उमंग सिंघार की महिला मित्र का शव उनके भोपाल स्थित घर के बेडरूम से मिला था। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि महिला ने कमरे की ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली। 

वहीं महिला के पर्स से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उमंग सिंघार के नाम का जिक्र करते हुए लिखा था कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी लेकिन अब और इंतजार नहीं कर सकती। सुसाइड नोट में उमंग पर चीजों को नहीं समझने और बहुत गुस्सा करने का भी जिक्र किया है। सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात भी लिखी है।

वहीं उमंग सिंघार ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए लिखा कि उन्हें राजनीतिक साजिशों से निपटना आता है।