रविवार, 15 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Katni Corporation election respect for the courage and courage of Divyang BJP candidate Sushila Kol
Written By

कटनी नगर निगम चुनाव में दिव्यांग भाजपा उम्मीदवार सुशीला कोल की हिम्मत और हौसले का सम्मान

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सुशील कोल का किया सम्मान

कटनी नगर निगम चुनाव में दिव्यांग भाजपा उम्मीदवार सुशीला कोल की हिम्मत और हौसले का सम्मान - Katni Corporation election respect for the courage and courage of Divyang BJP candidate Sushila Kol
नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के कटनी जिले में एक दिव्यांग महिला सुशीला कोल को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कटनी नगर निगम के वार्ड 27 से उम्मीदवार सुशीला कोल आदिवासी समाज से ताल्लुक रखती है। सुशीला एक मिसाल है उन लोगो के लिए जो अपंगता को अभिशाप समझते है। चलने के भले ही वो बैशाखी का सहारा लेती हो लेकिन हिम्मत और हौसले के लिए उन्हे किसी बैशाखी की जरूरत नही है।

सुशीला के इसी हौंसले को सम्मान करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें  मंच पर बुलाया और उसके जज्बात को सलाम करते हुये मंच पर उसका सम्मान किया। भाजपा ने उन्हें नगर निगम चुनाव में वार्ड 27 से अपना उम्मीदवार बनाया है। 44 साल की सुशीला कोल 12वीं क्लास तक शिक्षित है, लेकिन बस्ती के गरीब बच्चो को निशुल्क ट्यूशन देती है।

परिवार मजदूरी करता है 2004 मे पिता जी की कैंसर से मौत हो गई परिवार पर संकट आ गया लेकिन सुशीला ने हार नही मानी समाज सेवा और लोगों की भलाई को ही जीवन का लक्ष्य बना लिया। कोई भी चुनाव हो बीजेपी हो कांग्रेस ऐसे उम्मीदवार को चुनाव में उतारती है जिसकी जीतने की गारंटी हो लेकिन जब ऐसी तस्वीरे सामने आती है तो लगता है मेहनत और हौसले के आगे सियासी दावपेच बौने साबित हो जाते है।
 
ये भी पढ़ें
G7 summit: श्लोस एल्माउ का भारत से भी है जुड़ाव, भगवान गणेश के नाम पर है एक रेस्तरां