गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP announces mayoral candidates of 13 cities including Bhopal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जून 2022 (13:58 IST)

भाजपा ने भोपाल सहित 13 शहरों के महापौर प्रत्याशी घोषित किए

भाजपा ने भोपाल सहित 13 शहरों के महापौर प्रत्याशी घोषित किए - BJP announces mayoral candidates of 13 cities including Bhopal
भोपाल। भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए भोपाल समेत मध्यप्रेदश के 13 शहरों के लिए महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी भोपाल से मालती राय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि जबलपुर से डॉ. जितेन्द्र जामदार को मैदान में उतारा गया। भाजपा ने मुरैना, सागर, रीवा, सतना के प्रत्याशी भी तय कर दिए हैं। हालांकि इंदौर को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 13 लोगों की इस सूची में 7 महिलाएं हैं।

पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक मुरैना से श्रीमती मीना जाटव, सागर से श्रीमती संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेन्द्र ताम्रकार, सिंगरोली से चंद्रपाल विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉ. जितेन्द्र जामतार, कटनी से श्रीमती ज्योति दीक्षित को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से श्रीमती अमृता यादव, बुरहानपुर श्रीमती माधुरी पटेल, उज्जैन मुकेश टटवाल और देवास से श्रीमती गीता अग्रवाल को मैदान में उतारा गया है। 
 
 
ये भी पढ़ें
नए संकट की आहट, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की सप्लाय पर असर, पेट्रोल पंपों पर लगी कतारें