• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. List of BJP mayor candidates in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 14 जून 2022 (14:02 IST)

मध्यप्रदेश में भाजपा के महापौर उम्मीदवारों के नामों का एलान, भोपाल से मालती राय, इंदौर पर फंसा पेंच

भाजपा ने इंदौर, ग्वालियर और रतलाम के लिए महापौर उम्मीदवारों के नामों का नहीं किया एलान

मध्यप्रदेश में भाजपा के महापौर उम्मीदवारों के नामों का एलान, भोपाल से मालती राय, इंदौर पर फंसा पेंच - List of BJP mayor candidates in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में 16 नगर निगम के महापौर के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने भोपाल से मालती राय, जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार का नाम शामिल है। प्रदेश के 16 नगर निगमों से भाजपा ने 13 नगर निगम के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। भाजपा ने इंदौर, ग्वालियर और रतलाम से अपने महापौर उम्मीदवारों के नामोंं का एलान नहीं किया है। 
 
महापौर के भाजपा के उम्मीदवार 
1-भोपाल- मालती राय
2-जबलपुर- डॉ जितेंद्र जामदार
3-सतना-योगेश ताम्रकार
4-रीवा- प्रबोध व्यास
5-उज्जैन-मुकेश टटवाल
6-छिंदवाड़ा-अनंत ध्रुर्वे
7-बुरहानपुर-माधुरी पटेल
8-सिंगरौली- चंद्रप्रताप विश्वकर्मा
9-सागर-संगीता तिवारी
10-कटनी- ज्योति दीक्षित
11-खंडवा- अमृता यादव
12-देवास- गीता अग्रवाल
13- मुरैना--मीना जाटव
ये भी पढ़ें
भाजपा ने भोपाल सहित 13 शहरों के महापौर प्रत्याशी घोषित किए