गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya Scindia installed new statue of Dr. Ambedkar
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (23:57 IST)

ज्योतिरादित्य ‌सिंधिया ने अपने खर्चे से लगवाई डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा

ज्योतिरादित्य ‌सिंधिया ने अपने खर्चे से लगवाई डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा - Jyotiraditya Scindia installed new statue of Dr. Ambedkar
शिवपुरी‌ के पिछोर‌ में शनिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा‌ स्थापित ‌कर दी‌ गई है। पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा‌ की तोड़फोड़ किए‌ जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करने वाले  वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने खर्चे पर नई प्रतिमा लगवाई‌ है।

शनिवार को स्थानीय कार्यकर्ता और प्रशासन के अधिकारियों की‌ मौजूदगी में बाबा साहेब अंबेडकर ‌की‌ नई प्रतिमा‌ स्थापित कर दी‌ गई है। वहीं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई प्रतिमा की स्थापना पर खुशी‌ जताते हुए सिंधिया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ दलितों के लिए ही नहीं, बल्कि हम सभी के लिए और सभी वर्गों के लिए भी उतने ही सम्माननीय हैं। इसलिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि भविष्य में कोई भी शरारती तत्व प्रतिमा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न कर पाए।

उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में की गई कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले में जिस तेजी से और बिना किसी पूर्वाग्रह के कारवाई की है, उससे यह साबित हो गया है कि सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने को यह सरकार कितना महत्व देती है।
ये भी पढ़ें
चीनी घुसपैठ पर सच बोलकर सत्याग्रह की शुरुआत करें मोदी : राहुल गांधी