रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Scindia on Ayodhya Ram Mandir
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 22 जुलाई 2020 (15:48 IST)

सिंधिया बोले- सब पर बनी रहे प्रभु श्रीराम की कृपा

सिंधिया बोले- सब पर बनी रहे प्रभु श्रीराम की कृपा - Scindia on Ayodhya Ram Mandir
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि करोड़ों देशवासियों की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को होगा और लंबे संघर्ष के बाद श्रद्धालुओं की अपेक्षा मूर्त रूप लेने जा रही है।
 
सिंधिया ने ट्वीट के जरिए लिखा है- करोड़ों देशवासियों की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का शिलान्यास पांच अगस्त को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
 
लंबे संघर्ष के बाद श्रद्धालुओं की अपेक्षा मूर्त रूप लेने जा रही है। प्रभु श्रीराम जी की कृपा सभी पर बनी रहे और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, यही प्रार्थना करता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मानसिंह हत्याकांड मामले में पूर्व डीएसपी सहित 11 को उम्रकैद