मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. IIM indore student gets job package of 1.14 crore
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (12:18 IST)

IIM इंदौर के छात्र को मिला 1.14 करोड़ का पैकेज

IIM इंदौर के छात्र को मिला 1.14 करोड़ का पैकेज - IIM indore student gets job package of 1.14 crore
इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM-I) के एमबीए के समतुल्य पाठ्यक्रम के एक विद्यार्थी को एक कंपनी ने देश में नौकरी के लिए 1.14 करोड़ रुपए की सालाना पगार देने की पेशकश की है। यह इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव है जो पिछली बार के मुकाबले 65 लाख रुपए अधिक है।
 
पिछले सत्र के दौरान आईआईएम-आई के विद्यार्थियों के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान देश में नौकरी के लिए पगार का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 49 लाख रुपए का रहा था।
 
इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान 160 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने आईआईएम-आई के 568 विद्यार्थियों को औसत आधार पर 30.21 लाख रुपए का वेतन प्रस्ताव दिए। इनमें दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के विद्यार्थी शामिल हैं। दोनों पाठ्यक्रम एमबीए के समतुल्य माने जाते हैं।
 
आईआईएम-आई के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि हम विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करते हुए उद्योग जगत से अपने संबंध मजबूत करने के लिए सदा तत्पर रहे हैं। चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है।
 
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अंतिम प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता कंपनियों ने आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को परामर्श क्षेत्र में सर्वाधिक 29 फीसद रोजगार प्रस्ताव दिए। उन्हें सामान्य प्रबंधन और परिचालन क्षेत्र में 19 प्रतिशत, वित्त क्षेत्र में 18 प्रतिशत, बिक्री तथा मार्केटिंग क्षेत्र में 18 प्रतिशत और सूचना तकनीक और एनालिटिक्स क्षेत्र में 16 प्रतिशत रोजगार प्रस्ताव दिए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजराती नाम..ठगी का काम करने वाले किरण भाई पटेल के चौंकाने वाले खुलासे