सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. heavy rain in seoni, doctor instructs on phone to perform delivery
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (08:37 IST)

बाढ़ से गांव के रास्ते बंद, दर्द से कराह रही थी महिला, हैरान कर देगी दाई के सुरक्षित प्रसव कराने की कहानी

लोगों को याद आया 3 इंडियट्स का रैंचों

बाढ़ से गांव के रास्ते बंद, दर्द से कराह रही थी महिला, हैरान कर देगी दाई के सुरक्षित प्रसव कराने की कहानी - heavy rain in seoni, doctor instructs on phone to perform delivery
Siwani news : अमीर खान अभिनीत फिल्म ‘3 इडियट्स’ के रैंचो की तरह एक दाई ने डॉक्टर से मोबाइल पर निर्देश प्राप्त करते हुए एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जोरावाड़ी गांव में भारी बारिश के बीच दाई के इस कमाल के बारे में जिसने भी सुना, उसकी सराहना किए बिना नहीं रह सका।
 
जोरावाड़ी गांव में बाढ़ जैसी स्थिति थी जब रवीना उइके नामक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। वह दर्द के मारे तड़पने लगी। इस पर परिवार ने उसे जिला अस्पताल ले जाने का फैसला किया, लेकिन सड़क पर जलजमाव के कारण वह उसे अस्पताल नहीं ले जा सके।
 
उइके की हालत के बारे में जानकारी मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसम के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम गांव भेजी गई, लेकिन सभी मार्ग जलमग्न थे। जब यह लगा कि किसी भी परिस्थिति में टीम का गांव तक पहुंचना असंभव है तो डॉ. सिरसम ने उइके के पति को फोन किया और गांव से एक प्रशिक्षित दाई को उनके घर बुलाने को कहा।
 
इसके बाद सिरसम ने दाई रेशना वंशकार को फोन पर दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा ताकि उच्च जोखिम वाली महिला का प्रसव कराया जा सके। दाई ने पूरी लगन से निर्देशों का पालन किया और जुड़वा बच्चों का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया।
 
जल स्तर कम होने और सड़के वाहनों के आवागमन के लिए योग्य होने के बाद महिला और उसके नवजात जुड़वा बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां और बच्चे स्वस्थ हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo : file photo 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: बारिश से कई राज्यों में हाहाकार, उफान पर नदियां, सड़कें बनीं तालाब