गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cyber crime in indore police release advisory
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (12:27 IST)

जॉब और मेट्रोमोनियल विज्ञापनों के जरिए हो रही ठगी, इंदौर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जॉब और मेट्रोमोनियल विज्ञापनों के जरिए हो रही ठगी, इंदौर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Cyber crime in indore police release advisory
  • क्राइम ब्रांच के पास पहुंची 7 शिकायत, 2.08 लाख रुपए की हुई ठगी
  • एडवांस पेमेंट के नाम पर लेते है रुपए, समाचार पत्रों में आते है विज्ञापन
  • जॉब और मेट्रोमोनियल के नाम पर पैसे ना दे, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के पहले करे वेरीफाई
Cyber crime in indore : नौकरी और जीवनसाथी की तलाश के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो रहे है। दैनिक समाचार पत्रों में आने वाले विज्ञापन के जरिए भी ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच के पास आ रही है। इसमें संपर्क करने पर एडवांस पैसे के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। लोगो को चाहिए कि नौकरी और शादी के लिए किसी को एडवांस पैसा ना दे।

इनसे हुई ठगी की वारदात : एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हाल के दिनों में विज्ञापन के जरिए ठगी के काफी मामले सामने आ रहे है। दैनिक समाचार पत्रों में क्लासीफाइड और मेट्रोमोनियल विज्ञापन काफी आते है। कुछ विज्ञापन में संपर्क करने पर एडवांस पैसे की मांग की जाती है। एक बार पैसे देने के बाद अलग-अलग नाम पर पैसे मांगे जाते है। बाद में पीड़ित के फोन उठाना बंद कर दिया जाता है। क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास 07 शिकायत आई है। इनमें चेतन से 3 हजार रुपए, वैशाली से 82067 रुपए, करण से 2 हजार रुपए, निरुधम से 10599 रुपए, दिलीप से 10400 रुपए, अरुण से 899 रुपए और अमन से 99673 रुपए की ठगी की गई। इस तरह इनसे 2 लाख 8 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की गई है।

विज्ञापन से होता है भरोसा : प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में विज्ञापन होने से लोग भरोसा कर लेते है। यह जरूरी है कि लोग किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को करने के पहले उसे वेरीफाई करे। कोई भी कंपनी अपने यहां नौकरी देने के लिए एडवांस पैसा नहीं मांगती है। अधिकतर शिकायत पार्ट टाइम जॉब, पेंसिल पैकिंग के विज्ञापनों में आ रही है। ऐसे ही शादी के लिए भी मेट्रोमोनी कंपनी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे मांगे जाते है। साइबर फ्रॉड के मामलों में जागरूकता रखकर बचा जा सकता है। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर फ्रॉड हेल्प लाइन 7049124445 पर तुरंत ठगी की शिकायत करना चाहिए।

मेट्रोमोनियल/ जॉब फ्रॉड से बचाव के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की सायबर एडवाइजरी:
(1) किसी भी अंजान मेट्रोमोनियल वेबसाईट /जॉब विज्ञापन आदि पर जल्दबाजी में भरोसा न करें।
(2) मेट्रोमोनियल कंपनी या जॉब उपलब्ध कराने वाली कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन/प्रोसेसिंग फीस की मांग करने पर संबंधित कंपनी की विश्वसनीयता की जांच अवश्य करें।
(3) मेट्रोमोनियल वेबसाईट या जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई Link पर अपनी निजी एवं बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
(4) किसी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तत्काल NCRP पोर्टल/1930 पर कॉल करें या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की साईबर हेल्पलाइन न. 7049124445 पर सूचित करें।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
SDRF कर्मी ने हरियाणा के कावड़िए को डूबने से बचाया, लोगों ने की प्रशंसा