रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fake call center busted in Gurugram
Last Modified: गुरुग्राम , सोमवार, 8 जुलाई 2024 (01:04 IST)

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार - Fake call center busted in Gurugram
Fake call center busted in Gurugram : गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 15 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। उनके पास से 15 मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
 
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। उनके पास से 15 मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 49 स्थित स्पेज आईटी पार्क के एक कार्यालय में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।
उसने बताया कि साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने की टीम ने शनिवार रात को छापेमारी की, इस दौरान कॉल सेंटर के संचालक दूरसंचार विभाग का कोई वैध लाइसेंस या अपने काम से संबंधित कोई अन्य समझौता दिखाने में विफल रहे। पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर से 15 महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फैजल, फुजैल, प्रीति, सर्वजीत, आंचल, सानिया, मुस्कान, अनीता, अंजलि, शिवानी, मनीषा, रीना, काजल, अंजली सिंह, राधा, अनुष्का और प्रिया के रूप में हुई है। उसने कहा कि पूछताछ में पता चला कि फैजल 'टीम लीडर' है। इस कॉल सेंटर के जरिए ये लोग 'फाइनेंस कंपनी' के नाम पर नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस ने बताया कि 15 महिलाओं को लोगों को फोन करके नौकरी और कर्ज दिलाने का प्रलोभन देने का काम सौंपा गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) साइबर प्रियांशु दीवान ने कहा, उन्हें धोखाधड़ी करने के लिए 10,000 से 20,000 रुपए का वेतन और ठगी गई राशि का दो प्रतिशत 'कमीशन' मिलता था।
 
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्‍या फिर से होगी CUET UG परीक्षा, NTA ने दिया यह जवाब...