गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. ghar vapsi on 35 muslim families in nemavar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (10:48 IST)

नेमावर में 35 मुस्लिम परिवारों के 190 लोगों की सनातन धर्म में वापसी

nemawar
Nemawar news : मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित नेमावर में 35 परिवारों के 190 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की। नेमावर में नर्मदा स्नान, मुंडन, हवन, यज्ञोपवीत आदि क्रियाएं हुईं।
 
घर वापसी के लिए पंडितों ने नर्मदा स्नान के बाद विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां डलवाकर शरीर का शुद्धिकरण करवाया। इसके बाद सभी लोगों को नए नाम दिए गए।
 
बताया जा रहा है कि 4 पीढ़ी पहले इनके पूर्वजों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। इसके बाद भी वे मां चामुंडा की पूजा करते थे।
ये भी पढ़ें
हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में कर्फ्यू, गुरुग्राम में मस्जिद में लगाई आग