मध्यप्रदेश में 34 IPS अफसरों के तबादले, 10 जिलो के एसपी बदले
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी का दौर तेजी से जारी है। प्रदेश सरकार ने 34 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए है। इसमें 10 जिले के एसपी बदलने के साथ कई सीनियर IPS अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है। सरकार ने भोपाल और इंदौर देहात के साथ दमोह, बुरहानपुर,उमरिया, पन्ना, अलीराजपुर, शिवपुरी, सिवनी और गुना के एसपी बदल दिए है।
इसके साथ पवन कुमार जैन के सोमवार को रिटायर्ड होने पर डीजी जेल अरविंद कुमार को नया डीजी होमगार्ड बनाया गया है। वहीं राजेश चावला को डीजी जेल पद पर भेज गया है। इसके साथ पवन कुमार श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता और चंद्रशेखर सोलंकी को डीआईजी खरगोन बनाया गया है।