बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Gandhiji's statue damaged
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (15:41 IST)

MP: गांधीजी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

Mahatma Ghandhi jyanati 2020
Gandhiji's statue damaged : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि खिलचीपुर कस्बे में सरकारी महाविद्यालय के परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को मंगलवार को क्षति पहुंचाई गई।

 
पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में : खिलचीपुर पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ ने महाविद्यालय के प्राचार्य के हवाले से कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए महाविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
होटल जहांनुमा पैलस के मालिक नादिर रशीद ने खुद को मारी गोली, मौत