गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Owner of five star hotel Jahannuma in Bhopal commits suicide
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (14:59 IST)

भोपाल में फाइव स्टार होटल जहांनुमा के मालिक ने किया सुसाइड, डिप्रेशन से जूझ रहे थे

भोपाल में फाइव स्टार होटल जहांनुमा के मालिक ने किया सुसाइड, डिप्रेशन से जूझ रहे थे - Owner of five star hotel Jahannuma in Bhopal commits suicide
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाईप्रोफाइल सुसाइड का मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल के फाइव स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक ने अपने घर में खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अब तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। सुसाइड का पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।  

पुलिस के मुताबिक श्यामला हिल्स थाने इलाके स्थित नादिर कॉलोनी में जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद अपने परिवार के साथ रहते है। आज सुबह नादिर रशीद ने अपने घर में खुद की राइफल से खुद गोली मार ली, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से श्यामला कोठी के मालिक ने खुद को गोली मारी है।
 

बताया जा रहा है कि जहांनुमा पैलेस के मालिक 72 वर्षीय नादिर राशिद ने डिप्रेशल के चलते सुसाइड किया है, हलांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आत्महत्या की वजह क्या रही, क्योंकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नादिर रशीद भोपाल के ​​​​​​श्यामला हिल्स थाना इलाके की श्यामला कोठी में रहते थे और उनके दो बेटे और एक बेटी है। नादिर रशीद की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई और उनका घर पर भी इलाज किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले में परिवार के अन्य लोगों के बयान लेने की कोशिश में है। नादिर रशीद भोपाल नवाब के खानदान के ताल्लुक रखते थे ऐसे में पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते बरीकी से पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 

ये भी पढ़ें
क्‍या है धार का Bhojshala Dispute, सरस्‍वती मंदिर या कमाल मौला की मस्‍जिद, ASI खोद रहा विवाद का सच?