शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. controversy on muradabad and rampur SP ticket
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (15:28 IST)

मुरादाबाद और रामपुर में सपा के टिकट पर बवाल, किस-किस ने भरा नामांकन?

मुरादाबाद और रामपुर में सपा के टिकट पर बवाल, किस-किस ने भरा नामांकन? - controversy on muradabad and rampur SP ticket
Loksabha election news : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद और रामपुर में समाजवादी पार्टी के टिकट के लिए जमकर घमासान मचा हुआ है। दोनों ही सीटों पर 2-2 नेताओं ने पार्टी की ओर से नामांकन भरा।  
 
समाजवादी पार्टी की नेता रुचि वीरा ने बुधवार को मुरादाबाद से पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस सीट से डॉ. एसटी हसन पहले ही पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर चुके हैं।
 
सोमवार को मुरादाबाद सीट से सपा के प्रत्याशी के तौर पर डॉ. एसटी हसन ने नामांकन करवा दिया था। इस बीच उनका टिकट कटने की चर्चा जोर पकड़ने लगी।
 
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने रुचि वीरा को मुरादाबाद से प्रत्याशी घोषित किया था। उनसे मंगलवार शाम को नामांकन दाखिल करने को कहा गया था लेकिन इससे पहले ही एसटी हसन नामांकन भर दिया।
 
इधर रामपुर लोकसभा सीट से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। रामपुर सीट पर आजम खां चाहते थे कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद चुनाव लड़ें। बहरहाल पार्टी ने एन मौके पर नदवी को टिकट दे दिया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया।
 
नदवी के नामांकन भरने के बाद आजम खान के करीबी आसिम राजा भी नामांकन भरने पहुंच गए। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
MP : उमा भारती अब नहीं रहीं 'स्टार', 18 दिन पहले कांग्रेस से आए सुरेश पचौरी का BJP में बढ़ा कद