मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता नाभा की चोटों के कारण मौत
cheetah Nabha dies due to injuries in KNP: नामीबिया से मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में स्थानांतरित की गई 8 वर्षीय नाभा नामक चीता (cheetah) की शनिवार को चोटों के कारण मौत हो गई। चीता परियोजना के क्षेत्र निदेशक उत्तम शर्मा ने एक बयान में कहा कि नाभा एक सप्ताह पहले संभवत: अपने बाड़े के अंदर शिकार के प्रयास के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थी। उसको फ्रैक्चर के साथ-साथ अन्य चोटें भी थीं।
सभी चीतों के लिए हाल ही में 'एक्टो-पैरासाइटिक' दवा का काम पूरा किया गया है। निदेशक ने बताया कि 2 मादा चीते वीरा और निरवा हाल ही में जन्मे अपने शावकों के साथ स्वस्थ और ठीक से हैं।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta