शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. E tendering scam
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (21:29 IST)

ई टेडरिंग घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश

ई टेडरिंग घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश - E tendering scam
भोपाल। ई-टेडरिंग घोटाले मामले में शनिवार को भोपाल की एक अदालत में आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश किया गया।
 
अभियोजन के अनुसार इस प्रकरण में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्‍ल्‍यू) थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ। विवेचना 9 टेंडरों के संबंध में की जा रही थी जिसमें एक टेंडर के संबंध में विवेचना पूरी होने पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी नंदकिशोर ब्रम्‍हे, वरुण चतुर्वेदी, विनय चौदरी, सुमीत गोलवलकर, मनोहर, मनीष खरे के विरुद्ध अभियोग पत्र प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश संजीव पांडेय की न्‍यायालय में पेश किया गया है।
 
शेष 8 टेंडरों में विवेचना अभी जारी है। विवेचना पूर्ण पर शेष 8 टेंडरों के संबंध में भी अभियोग पत्र न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाएगा। एक अन्‍य आरोपी हरेश सरोठिया की 2 टेंडरों के संबंध में विवेचना की जा रही है जिसमें से 1 टेंडर के संबंध में विवेचना पूर्ण होने पर अभियोग पत्र न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया है। दूसरे टेंडर के संबंध में विवेचना जारी है। विवेचना पूर्ण होने पर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। (वार्ता)