रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Doctors made death report of patient taking treatment
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (09:50 IST)

OMG, ICU में इलाज करा रहा था, डॉक्टरों ने बना दी डेथ रिपोर्ट

OMG, ICU में इलाज करा रहा था, डॉक्टरों ने बना दी डेथ रिपोर्ट - Doctors made death report of patient taking treatment
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सरकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आईसीयू में इलाज करा रहे एक व्यक्ति के परिजन उस समय हैरान रह गए जब डॉक्टरों ने उसकी ‘डेथ रिपोर्ट’ बना दी। इस मामले में दो डॉक्टरों को निलंबित किया गया है।
 
इस अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि आईसीयू में भर्ती एक जिंदा मरीज की ‘डेथ रिपोर्ट’ तैयार करने के लिए एक जूनियर डॉक्टर सहित दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दूसरे मरीज के साथ इस मरीज की फाइल बदल गई थी, जिससे यह गलती हुई। जिस डॉक्टर ने यह डेथ रिपोर्ट बनाई उसकी हिन्दी कमजोर है और इस वजह से ऐसा हुआ। हालांकि, बाद में जिस मरीज की गलती से डेथ रिपोर्ट बना दी गई थी, उसके कहने से इस रिपोर्ट को सुधार कर ठीक कर दिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Live : बजट 2019-20 हाईलाइट्‍स, आम बजट से जुड़ी पल-पल की जानकारी...