मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Controversial statement of BJP leader Kailash Vijayvargiya
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अगस्त 2023 (14:45 IST)

जो भारत के खिलाफ बोलेगा हम उसकी जान लेने में पीछे नहीं हटेंगे- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

kailash vijaywargiya
kailash vijaywargiya controversial remark : भाजपा नेता और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दे डाला है। कैलाश विजयवर्गीय ने मध्‍यप्रदेश के रतलाम जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो भारत के साथ होगा, उसके लिए हम अपनी जान भी दे सकते हैं, लेकिन जो भारत के खिलाफ बोलेगा हम उसकी जान लेने में पीछे नहीं हटेंगे

कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान वायरल हो रहा है। बता दें कि मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं।

क्‍या है पूरा बयान : दरअसल, रतलाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत माता के खिलाफ बोलने वालों की जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कैलाश विजयवर्गीय एक्‍शन में आ गए हैं। वे मालवा-निमाड़ इलाके में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक भाषण में उन्‍होंने ये बयान दिया है।

जब कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान दिया तब वे रतलाम जिले के बांगरोद गांव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि जो भारत माता की जय बोलेगा वो हमारा भाई है। हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं, लेकिन जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।

इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि पार्टी के लिए एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ना होगा। विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे कहते हैं, क्या इसको बर्दाश्त करना चाहिए क्या? कोई हमारे देश का नमक खाए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

कैलाश विजयवर्गीय यहीं नहीं रूके, उन्‍होंने कहा कि भारत की धरती पर रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। इसस दौरान उन्होंने वंदे मातरम के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि हम किसी के भी विरोधी नहीं हैं। हम सब को एक ही नजर से देखते हैं। हम जिस नजर से देखते हैं वो प्यार की नजर है।
Edited By navin rangiyal
ये भी पढ़ें
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस : भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की सूची, जानें नाम