• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Citizens will be able to check pollution in their vehicles at petrol pumps
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (15:11 IST)

पेट्रोल पंप पर होगी वाहनों में प्रदूषण की जांच

Petrol Pump
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर नागरिक अपने वाहनों में प्रदूषण की जांच करा सकेंगे।जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि राज्य शासन के परिवहन विभाग ने जिले के सभी डीजल और पेट्रोल की बिक्री करने वाले पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाने के निर्देश दिए हैं।

निर्देश में बताया गया है कि जिले के सभी पेट्रोल और डीजल विक्रेता अपने पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना करें। जिन पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित नहीं हुए हैं, उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
असम में राजनाथ बोले, कम हुआ आतंकवाद और उग्रवाद, राज्य प्रगति के पथ पर