रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ghaziabad, Greater Noida, Faridabad have 'very poor' air quality
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (20:52 IST)

गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही

गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही - Ghaziabad, Greater Noida, Faridabad have 'very poor' air quality
नोएडा (उत्‍तर प्रदेश)। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में हवा की औसत गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई, जबकि नोएडा और गुरुग्राम में यह खराब थी। यह जानकारी बुधवार को एक सरकारी एजेंसी द्वारा जारी आंकड़े से मिली।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, दिल्ली के पास स्थित इन पांच स्थानों की हवा में प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर भी अधिक रहा।

सूचकांक के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार 24 घंटे का औसत एक्यूआई बुधवार शाम 4 बजे गाजियाबाद में 388, ग्रेटर नोएडा में 342, नोएडा में 292, फरीदाबाद में 312 और गुरुग्राम में 265 था।

सीपीसीबी के अनुसार, बहुत खराब श्रेणी के एक्यूआई में लंबे समय तक रहना लोगों के श्वसन संबंधी बीमारी का कारण बन सकता है, जबकि खराब एक्यूआई में लंबे समय तक रहने से ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में 7350 करोड़ रुपए की पीएलआई योजना को मिली मंजूरी